शेरकोट: सत्य की असत्य पर जीत का त्यौहार विजय दशमी -पंडित शरद चंद्र शर्मा

विधान केसरी समाचार

शेरकोट। असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म की जीत का त्यौहार विजयदशमी नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।तथा बुराई के प्रतीक रावण,मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतलो का दहन किया गया। बहनों ने भाइयो के कानों पर नोरते रख कर दीर्घायु की कामना की।
,
विजयदशमी पर्व पर बहीखातों व शस्त्रों का पूजन किया गया। शेरकोट नगर के मोहल्ला अचारजान स्थित द्रोपदा मन्दिर स्थित रामलीला मैदान में समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित शरद चन्द्र शर्मा ने अहंकारी रावण के नौ सिर कट जाने के बाद रावण कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया। पंडित शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि त्रेता युग में जब रावण का अत्याचार बहुत बढ़ गया और उसके कारण धर्म का नाश होने लगा तब भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ के घर पुत्र रूप में जन्म लिया जिनका नाम श्रीराम था जब श्रीराम के राज्यभिषेक की तैयारी हो रही थी तो उनकी सौतेली मां ने षड्यंत्र से उन्हें 14 वर्ष का वनवास दिला दिया बनवास की अंतिम वर्ष में राम के छोटे भ्राता लक्ष्मण ने रावण की बहन सुपनखा की नाक व एक कान काट दिया।

जिसके कारण रावण ने सीता हरण कर लिया तब श्री राम ने हनुमान और सुग्रीव की मदद से लंका पर चढ़ाई शुरू कर दी जिसमें दोनों की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ और रावण के सभी पराक्रमी योद्धा भाई बंधु पुत्र इत्यादि एक-एक करके मारे गए अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन श्री राम व रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ जिसमें श्री राम ने रावण के सभी 10 शीष काट डालें जो की बुराई के प्रतीक थे आखिरकार श्री राम ने रावण का वध कर इस पापी का अंत किया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस दिन रावण का वध किया उस दिन शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि थी अधर्म पर धर्म की श्री राम की इसी विजय के प्रतीक के रूप में हम सभी दशहरा पर्व मनाते हैं आयोजित मेले में बच्चों ने खेल खिलौने व चाट पकोड़ी आदि समान खरीदा। विजयदशमी के मेले के आयोजक सिंकु रौहेला अर्पित यादव निशू यादव सभासद राधे सैनी हरेंद्र सैनी गौरव माली और सरक्षता राजवीर गहलोत सतीश चैहान राम अवतार यादव प्रदीप यादव राजेंद्र सैनी हरपाल सैनी धर्मी सैनी फूल सिंह सैनी महिपाल सिंह यादव सत्यपाल यादव की रही सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार क्राइम इंस्पेक्टर संजीव कुमार कस्बा इंचार्ज गौरव कुमार दरोगा मुन्ना लाल गौतम कॉन्स्टेबल राजकुमार दिनेश चहल रजनीश कुमार मानसिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।