अलीगढ़ : हादसे में इगलास के सूबेदार की मौत
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। इगलास क्षेत्र के गांव सहारा कला निवासी सेना में सूबेदार की पंजाब प्रांत के पाठानकोट क्षेत्र में हादसे में मौत हो गई। उनका शव देर रात्रि तक पैतृक गांव पहुंचेगा,सहारा कला के ग्राम प्रधान हरवंश सिंह ने बताया कि गांव के देवेश कुमार उर्फ राजेश (38 वर्ष) पुत्र सुखवीर सिंह सेना की प्रथम महार रेजीमेंट में सूबेदार हैं,वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब प्रांत के पठानकोट में है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह देवेश पीटी के बाद गाड़ी से लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ी पलटने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें मिलिट्री हास्पीटल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर रात्रि बलिदानी का शव गांव पहुंचेगा। बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।