मुजफ्फरनगरः सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

विधान केसरी समाचार

मीरापुर/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सेंट्रो कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि मृतकों के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग मुजफ्फरनगर शहर स्थित एक रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के बाद वापस अपने घर मीरापुर लौट रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर कस्बे के मोहल्ला मुशतरक निवासी मिस्त्री हकीमुद्दीन अपने भतीजे आरिफ आसिफ पुत्र जमील अहमद तथा सलमा पत्नी जमीन व अन्य के साथ मुजफ्फरनगर स्थित एक गमी से वापस मीरापुर लौट रहे थे। देर रात करीब 12रू30 बजे जब इनकी सैंटरो कार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पुल के पास पहुंची तो इनकी गाड़ी अचानक खराब हो गई। कार सवार लोगों ने मीरापुर फोन कर एक अन्य गाड़ी को मौके पर बुला लिया।

कुछ देर बाद मीरापुर से गाड़ी सिखेड़ा पहुंची तो चालक कार को टू चेंज कर ले चलने लगा। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ से मीरापुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दोनों कारों में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें आरिफ व उसके चाचा हकीमुद्दीन के मौके पर मृत्यु हो गई।सूचना मिलते ही थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद दोनों मृतक चाचा भतीजे के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अस्पताल में भर्ती आसिफ की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। वहीं दूसरी ओर हादसे की जानकारी जैसे ही देर रात मृतकों के घर पहुंची तो यहां कोहराम मच गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। दुखद हादसे के बाद मृतकों के घरों पर सांत्वना देने वाले कस्बा के आसपास के लोगों का तांता लगा हुआ है।