मुजफ्फरनगरः बघरा में दरगाह ए आलिया पर चार दिन का उर्स शुरू
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर। कस्बा बघरा में दरगाह ए आलिया में हर साल की तरह सालाना उर्स लगाया गया । जिसमें दूरदराज के लोग दरगाह में चादर चढ़ाने आते है। यहां पर इमाम हुसैन की तीन दरगाह मौजूद है। जिसे इमाम का रोजा कहा जाता है। दरगाह के सचिव ने बताया की यहा हर साल लगभग 4 से 5 लाख लोग आते हैं। यह उर्स हर साल 2 जून से 5 जून तक चलता है। इस उर्स में पूरे भारत से लोग आते हैं। और दरगाह पर आकर मन्नत मांगते हैं।
डाक्टर आमिर अब्बास, डाक्टर आजम ने बताया कि । मेले में डाक्टरो की तरफ से एक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमे हर मर्ज की दवाई भी दी जा रही है । उर्स में खाने का इंतजाम भी किया गया खाना कोई या तो अपने पैसे से ले सकते है ।या फिर जो लोग वहा चादर चढ़ाने आ रहे है वो लोग भी खाना फ्री बाट रहे है । उर्स में मौजूद लोगो ने बताया की हम हर साल यहा आते है । और इमाम हुसैन से अपनी मगफिरत की दुआ करते है। इस उर्स की खास बात यह है कि इस में पूरे भारत से जायरीन आते है । और यह चार दिन तक चलता है। लोगो का मानना है की जायरीन जो भी जायज दुआ मांगते है। वो दुआ उनकी खुदा पूरी करता है ।