मुजफ्फरनगर: परिवहन विभाग व प्रशासन की लापरवाही से डग्गामार वाहनों से बनी रहती है जाम की स्थिति

 

विधान केसरी समाचार

 

मुजफ्फरनगर । नगर में तीन पहिया व मैजिक वाहन सवारिया लाने ले जाने के लिए चालकों द्वारा किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है यह किसी से छुपा नहीं है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।भले ही टैक्सियों को आरटीओ द्वारा तीन सवारी और मैजिक को 4 सांवरिया बैठने की अनुमति प्रदान की जाती है लेकिन टैक्सी और मैजिक चालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर तीन से चार की जगह 15 से अधिक सवारियां बैठाकर स्कूली बच्चों व यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि ऑटोमेजिक इतने ओवरलोडिंग हो रहे हैं कि कभी भी अनियंत्रित होकर गंभीर हादसा होने की आशंका बढ़ रही है। इसके बाद भी न तो स्कूल प्रबंधक ध्यान दे रहे हैं और ना ही संबंधित विभाग इन वाहन चालकों पर कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में चंद पैसों के लालच में बच्चों व यात्रियों की जिंदगी से खेला जा रहा है। इस पर संबंधित विभाग व प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।डग्गामार वाहनों के कारण ही अस्पताल चैराहे पर भीषण जाम लगा रहता है शहर में डग्गामार वाहनों के कारण यात्री काल के गाल में समा रहे हैं न डग्गामार वाहनों के चलते यात्रियों को ठोस ठोस कर भरा जाता है शहर में डग्गामार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है वहीं दूसरी ओर डग्गामार वाहनों के कारण जाम की समस्या से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग इस और थोड़ा भी ध्यान दें तो शायद इन बढ़ती हुई दुर्घटनाएं एवं जाम की स्थिति पर अंकुश लगाया जा सकता है मुजफ्फरनगर शहर के मुख्य मार्गो की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर हो रही है शहर की सड़कों पर चल रही बेलगाम अनियंत्रित गति व परमिट से अतिरिक्त सवारियां भरकर यात्रियों को मौत के मुंह में लेकर चलने वाली मैजिक पर परिवहन विभाग भी कार्रवाई करने में लापरवाही कर रहा है कई बार तो मैजिक चालकों द्वारा वाहनों को बेतरतीब खड़ा करने से जाम की स्थिति हो जाती है साथ ही सवारियां बैठाने के चलते आपस में भिड़ जाते हैं ऐसी स्थिति में बिना किसी निश्चित स्थान के एकाएक वाहनों को रोक देने से पीछे चल रहे बाइक सवार यात्री इन वाहनों में टकरा जाने से गंभीर चोटें आने का खतरा बना रहता है ।

भीड़ भाड़ वाले छेत्र में फॉर व्हीलर कार जाने से भी शहर में जाम की इस्थिति बनी रहती है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मगर टैफिक पुलिस इस पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है शहर के मुख्य चैराहों पर हर पाँच मिनट बाद जाम लग जाता है ।

 

आपको यह भी बता दें की शहर में ई रिक्शाओ ने भी जाम की स्थिति पैदा की शहर में बीते कुछ दिनों से ई रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है कदम-कदम पर शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है रोजाना दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के दौरान भीड़ और बढ़ जाती है इसी बीच में भगत सिंह रोड एसडी मार्केट शिव चैक टाउन हॉल नावेल्टी चैराहा अंसारी रोड देवी अहिल्या बाई चैक सहित कई स्थानों पर जाम लग जाता है जाम का कारण बेतरतीब सड़कों पर चल रही रिक्शा है ई-रिक्शा का मार्ग निर्धारित ना होने के कारण एक ही सड़क पर जमावड़ा लग जाता है ई रिक्शा चालकों की लापरवाही भी जाम का कारण बनती है चालक ट्रैफिक नियमों का कतई पालन नहीं करते किसी भी मोड़ पर गली में ई-रिक्शा लेकर चले जाते हैं जिससे लोग बीच रास्ते मैं फस जाते हैं ई रिक्शा के कारण ही शहर में जाम की समस्या जटिल होती जा रही है विडंबना यह है कि ई-रिक्शाओ को दौड़ने का लाइसेंस मिलता है जबकि प्रशासन के साथ परिवहन विभाग इन्हें रूट देने में विफल है।