मैनपुरी: पुल की रेलिंग टूटने से खतरे की आशंका, जिम्मेदार अधिकारी व पुल की रेलिंग के बीच अटकी मौत की तलवार

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरी/कुरावली। सावधान कभी भी इस मार्ग पर चल रहे वाहन कई फीट गहरी बेवर ब्रांच नहर में गिर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं गैलानाथ पुल की। जीटी रोड स्थित गैलानाथ पुलिया की रेलिंग टूट कर सड़क के समान हो गयी है। इस बजह से कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी विभाग आज तक उक्त पुल की रेलिंग नहीं बनवा पाया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गैलानाथ पुल की दोनों तरफ की रेलिंग टूटने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। और विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने इस उक्त पुल का रेलिंग बनवाने की मांग संबंधित विभाग से की है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए हमारी मांग है कि इस पुल की दोनों तरफ की रेलिंग तुरंत बनवाई जाए।