आगरा: सहकारी समिति केंद्र वास बोडिया का डीएम ने किया निरीक्षण, डीएपी की किल्लत दूर करने का दिया आश्वासन
विधान केसरी समाचार
आगरा/एत्मादपुर। जिले भर में सहकारी समिति केंद्रों पर किसानों को खाद की हो रही किल्लत को लेकर जिलाधिकारी ने वास बोडिया में सहकारी समिति केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी।
जिलाधिकारी पीएन सिंह ने एसएसपी सुधीर कुमार के साथ तहसील में आयोजित समाधान दिवस के बाद गांव बास बोडिया में सहकारी समिति केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। पिछले साल से अधिक खाद किसानों के लिए है चार पांच दिनों में सभी केंद्रों पर भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध होगी। इस समय आलू ,सरसो, गेहूं की फसल की बुवाई एक साथ होने के चलते किसानों को समस्या हो रही है जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
वहीं क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला कृषि अधिकारी से वार्ता हुई है क्षेत्र में किसानों को खाद के लिए कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी तीन चार दिन में सभी केंद्रों पर भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध होगी।