हरिद्वार ग्रामीणः राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बाल सदन इंटर कॉलेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

हरिद्वार ग्रामीण। आज 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई थी और तब से लेकर अब तक हमारा राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य उन्नति की ओर अग्रसर हैउन्होंने सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में मानसी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूपाली ने द्वितीय स्थान और फारूक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल प्रदान किए गए इस अवसर पर विकास कुमार, सतीश शास्त्री ,अजय यादव, वीर सिंह ,अनुपमा चैहान, अमित कुमार ,सुभाष कुमार, शहीद अली, अमजद अली, जिवेंद्र तोमर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।