अलीगढ़ : थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने 01 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा बरामद और जेल भेज दिया
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 451/21धारा147/148/149/307 भादवि में अभियुक्त अरीब पुत्र राशिद खान नि0 निजमी पुलिया अल मदीना अपार्टमेंट न्यू सर सैय्यद नगर थाना सिविल लाइन अलीगढ़ को ठंडी सडक नकवी पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा (315 बोर) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 491ध्21 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।