स्योहाराः बदहाली पर आंसू बहा रहा है मदरसे -मस्जिद का कच्चा रास्ता
विधान केसरी समाचार
स्योहारा। ग्राम पंचायत पीथा पुर के मंसूर सराय में स्थित एक मदरसे व मस्जिद को जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल होकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जबकि इस गम्भीर समस्या पर न किसी जनप्रतिनिधि और नही किसी विभाग का ध्यान जा रहा है जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों खासतौर पर यहां पढ़ने वाले बच्चों को तमाम परेशानियों से दो चार होना पड़ता है,साथ ही गम्भीर बीमारियों के अलावा मच्छर भी यहां पनप रहे हैं।ग्रामीण हबीब उर रहमान,रईस, शाहनवाज,महबूब इमरान,साहिल,सिकन्दर,फिरोज आदि ने बीडीओ को दिए एक ज्ञापन में बताया कि इस रास्ते को बनवाने की मांग कई पटवारी आदि के अलावा मौजूदा ग्राम प्रधान से भी की गई है लेकिन ग्राम प्रधान ने अभद्र व्यवहार करते हुए सब को भगा दिया ।ग्रामीणों ने इस रास्ते को बनवाने की मांग की हैं।