सीतापुरः किसान चौपाल में बोले विधायक ज्ञान तिवारी- भाजपा ने किया सर्वांगीण विकास
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास किया है। जिसके कारण विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है। विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा के बसंतापुर में किसान चैपाल को सम्बोधित करते हुए कही।
भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के किसान कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान खुशहाल और समृद्धशाली हो रहा है। उत्तर प्रदेश के करोडो किसानों को सरकार ने किसान सम्मान निधि दिया है। कृषि को प्रगतिशील और किसानों को समृद्ध बनाने के लिये उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की शुरुआत किया है। प्रदेश के लगभग 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है।
प्रदेश की चीनी मिलों का आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण किया गया है। विधायक ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सस्ती बिजली की व्यवस्था के लिये सब्सिडी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे निरन्तर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की नीति और नीयत साफ है। योगी सरकार किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति क्विटल 25 रुपये की बढोतरी की। सिचाई के लिए गांवों में 18 से 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से धान व गेहूं की खरीद हो रही है। बिचैलियों से किसानों को मुक्ति मिली है। कोरोना काल में गांव के किसानों को मुफ्त राशन की व्यवस्था व कोविड टीकाकरण की व्यवस्था सरकार होली तक बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर बसंत पांडेय, प्रधान विजय मिश्रा, सुरेंद्र बाजपेई, कमलाकांत, रामप्रसाद सुमन, रमेश अवस्थी, संतोष यादव,अरविंद बाजपेयी, बीएड अवस्थी, श्यामसुंदर, जिलेदार, बरातीलाल, लालता आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
भाजपा ने किया सबका विकास
विधायक सेवता ने रामपुरमथुरा के मेला मैदान में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के आधार पर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले इटावा, सैफई से नियुक्ति पत्र जारी होते थे और एक ही विशेष जाति वर्ग के लोगों को नौकरियां मिलती थीं। बिजली भी प्रदेश में कुछ वीआईपी जिलों में ही 24 घंटे मिलती थी। इसके अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के ताज कश्मीर पर 370 के रूप में जो कलंक लगा था, उसे मिटा दिया। सभी गरीबों को छत उपलब्ध कराई जा रही है और करोड़ों शौचालय अब निर्मित कराए जा चुके हैं।