मूंढापांडे: स्वयं सहायता समूह को मिली सरकारी राशन की दुकान

 

विधान केसरी समाचार

 

मूंढापांडे। मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत नियामतपुर इकरोटिया में राशन डीलर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव में राशन डीलर की दुकान किसी दूसरी जगह जिला खाद्यय सप्लाई विभाग ने अटैक कर दी थी। मंगलवार को जिला प्रशासन ने ब्लॉक मूंढापांडे के अधिकारियों कि एक टीम बनाकर शासन के आए नए नियम के अनुसार गांव में राशन डीलर का चुनाव कराया। इसमें चार स्वयं सहायता समूह अल्लाह रख्खा, कमल, उजाला और अफसाना ने राशन डीलर की दुकान के लिए नामांकन कराया था। जिसमें वोटिंग के दौरान सबसे ज्यादा मत स्वयं सहायता समूह अल्लाह रख्खा को मिले, जिसके बाद एडीओ भूपेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेश सिंह ने अल्लाह रख्खा स्वयं सहायता समूह को सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान का प्रस्ताव कर दिया, जिसका संचालन समूह की अध्यक्ष वरिशा और समूह के सदस्य आगे से करेंगे।