फर्रुखाबादः युवती के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर शव जमीन में गाढा पुलिस ने शव को किया बरामद
विधान केसरी समाचार
फर्रुखाबाद। बीती रात युवक की हत्या कर शवजमीन मे गड़ा दिया गया था पुलिस ने घटना की सूचना पर उसका शव जमीन से निकाल कर बरामद कर लिया था लिहाजा मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमिका के मां-बाप का भाई के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है आरोपी फिलहाल फरार है कोतवाली क्षेत्र के निवासी मृतक के पिता श्री राम अवस्थी ने कोतवाली फतेहगढ़ में अंकित अवस्थी की प्रेमिका के पिता धर्मेंद्र चैहान उनकी पत्नी उमा चैहान व पुत्र प्रशांत के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।