फिरोजाबादः चौकी से चंद दूरी पर दो दिन से बीमार पड़ा अज्ञात व्यक्ति, पुलिस को नहीं कोई खबर

 

विधान केसरी समाचार

 

टूण्डला/फिरोजाबाद। राजा का ताल चैकी से कुछ दूरी पर एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति को बीमारी की हालत में आस-पास के लोगो ने मंगलबार को अस्पताल में भर्ती कराया। राजा ताल चैकी क्षेत्र मैं दो दिन से पड़े अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया जब वहां आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को अवगत कराया तो चैकी इंचार्ज ने लोगों को बताया कि 108 पर फोन करो एंबुलेंस बुलाओ और अस्पताल भिजबा दो उन्होंने बार की सूचना पर वहां जाना जरूरी नही समझा लोगो ने 108 एंबुलेंस को बुलाया एंबुलेंस कर्मी का कहना था कि बगैर किसी के साथ जाने से अस्पताल में भर्ती करने के लिए तैयार नही होते है। लोगो ने पुलिस को फिर फोन पर बताया तो चैकी पुलिस कर्मी आने को तैयार नही हुए।

 

चैकी इंचार्ज राजा का ताल

 

मेरे पास वहां से फोन तो आए थे मैंने उनको 108 के बारे में बताया जब तक मैंने वहां पर किसी को भेजा तब तक वह व्यक्ति एंबुलेंस से अस्पताल जा चुका था।