गोरखपुर: माँ अब शादी की सारी जिम्मेदारी मेरी है- पवन सिंह (सपा नेता)

 

विधान केसरी समाचार

 

गोरखपुर। हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता और अगर किसी वजह से पिता का शाया सर से उठ जाता है तो मानो उस परिवार में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है अब अगर परिवार में बेटी है तो उसकी शादी भी करना जरूरी है लेकिन गरीबी एक ऐसा श्राप है जो उस बिटिया की शादी में अड़चनें पैदा करता है लेकिन ईश्वर को सब मालूम है कौन कब किसकी मदद करेंगे इसी लिए ईश्वर ने इस धरती पर तमाम ऐसे लोगो को पैदा कर रखा है जो हमेसा इंसानियत की मदद करने के लिए आगे आते रहते है अब महराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा के गाँव बरगदवा की रहने वाली बेटी कविता राजभर को ही देख लीजिये बेटी के सर पर पिता का साया नही है पिता की मौत हो चुकी है माँ के कंधों पर जवान बेटी की शादी का बोझ है घर के हालात खराब है कमाई का कोई मुकम्मल जरिया नही है अब बिटिया की शादी की जिम्मेदारी भी सर पर है अब शादी हो तो कैसे हो ये उस माँ के लिए एक बड़ा सवाल था लेकिन सपा नेता पवन सिंह उस महिला की जिंदगी में फरिश्ता बन कर आ खड़े हुए और माँ की सारी चिंता अपने सर पर ले लिया कविता राजभर की माँ अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान थी गाँव के ही रहने वाले विनीत जायसवाल ने कविता की माँ से सपा नेता पवन सिंह के बारे में बताया था कि वो गरीबो की मदद करते है तुम भी वही चलो कविता की माँ विनीत जायसवाल के साथ सपा नेता पवन सिंह के घर अपनी बेटी के साथ पहुची माँ काफी उदास और परेशान थी बेटी की शादी की चिंता माँ के चेहरे पर झलक रही थी सपा नेता पवन सिंह ने माँ बेटी की अपने पास बुलाया उनका हाल चाल पूछा और सपा नेता ने कहा कि माँ आप परेशान न हो कविता राजभर सिर्फ आपकी बेटी नही है अब वो पवन सिंह की छोटी बहन भी है अब मैं अपनी बहन की शादी करवाऊंगा आप चिंता मत करे पवन सिंह ने तत्काल नगद धनराशि कविता की माँ को दिया और कहा कि आप शादी की तैयारी करिये बाकी सब मुझपर छोड़ दे मैं पूरी शादी का इंतजाम खुद करूँगा इतना सुनते ही माँ की आंखे नम हो गयी उन्होंने सपा नेता पवन सिंह को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।