बलरामपुरः आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सीमावर्ती ग्रामों में नेटवर्क कनेक्टिविटी के संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
विधान केसरी समाचार
बलरामपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सीमावर्ती ग्रामों में मोबाइल सिगनल कनेक्टिविटी, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, रबी फसल के उर्वरक, बीज की तस्करी व कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई नेपाल बॉर्डर पर सटे हुए ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है उन मतदान केंद्रों को पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश एसडीओ टेलीफोन को दिया गया। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व कमांडेंट एसएसबी ऐसे मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराएंगे।
नेपाल बॉर्डर से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में बरसात के बाद बाउंड्री पिलर का सत्यापन किए जाने का निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी व कमांडेंट एसएसबी को दिया गया अपर जिलाधिकारी द्वारा एचएसबी अधिकारियों से बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के लिए भूमि के संबंध में आवश्यक पत्राचार किए जाने की बात कही गई,उन्होंने कहा कि एसएसबी को प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सीमावर्ती क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत किए जाने का निर्देश दिया गया वर्तमान रबी फसल के उर्वरक, बीज की तस्करी व कालाबाजारी प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला कृषि अधिकारी को उर्वरक, खाद की दुकानों का नियमित सत्यापन किए जाने, विक्रय के समय नाम, पता आदि का रजिस्टर बनाए जाने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, उपजिलाधिकारी तुलसीपुर, उप जिलाधिकारी उतरौला,अपर उपजिलाधिकारी, डीएसटीओ संजीव कुमार, एआरओ पूर्ति विभाग, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।