उन्नाव: श्री बाला जी मंदिर में आयोजित हुआ प्रथम साप्ताहिक भंडारा, श्रद्धालुओ ने भण्डारे का प्रसाद चखा
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। सिविल लाइन मोहल्ले स्थित श्री बाला जी मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे तमाम श्रद्धालुओ ने पहुंचकर बाला जी महाराज के भंडारे का प्रसाद चखा। श्री बाला जी मंदिर कमेटी ने मंगलवार से मंदिर में साप्ताहिक भंडारे के शुरुआत की है, और साप्ताहिक सुंदरकांड के पाठ का भी निर्णय लिया है।
मंगलवार को प्रातः 11 बजे वैदिक मंत्रों से पूजन बाद प्रथम साप्ताहिक भण्डारे की शुरुवात की गयी। मंदिर भक्तों ने राहगीरों में प्रसाद का वितरण शुरू किया जिसके बाद तमाम राहगीरों ने रुककर भण्डारे का प्रसाद चखा, बता दे मंगलवार को सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हनुमान जी की प्रतिमा का फूलों से भव्य शृंगार किया गया और मंदिर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ से गूंजते रहे। घंटा घड़ियाल और शंख ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा।
तमाम भक्तों ने मंदिर पहुंचकर श्री बाला जी महाराज के दर्शन किये और आशीर्वाद भी प्राप्त किया, भंडारे का प्रसाद चखने के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में श्री बाला जी महाराज के जयकारे लगाए और हनुमान जी भक्तिमय गानों में झूमते नजर आये, भक्तिमय माहौल में भंडारा सुबह से देर शाम तक मंदिर परिसर में चलता रहा, तमाम भक्तों ने साप्ताहिक भंडारे के आयोजन को सराहा। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी भण्डारे में पहुंचकर प्रसाद चखा और लोगो मे प्रसाद का वितरण किया।भण्डारे कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर कमेटी की तरफ से बेबी, बुद्धिलाल, राहुल कश्यप, सुधीर, अवनींद्र पांडेय, विकास मिश्र, मनीष, धर्मेंद्र, सुकेश, नरेश, सिनोद, आदित्य, ऋचा आदि लोग उपस्थित रहे।