कन्नौजः पडोसी जनपद में जेल कांण्ड के बाद कन्नौज कारागार में अलर्ट, भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ जिले के उच्चाधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
जलालाबाद/कन्नौज। निकटबर्ती जनपद फरूखाबाद की फतेहगढ जिला जेल में बंदी शिवम व बिराहिमपुर थाना मेरापुर निवासी बंदी संदीप यादव की सैफई एम्स में ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद जेल में भड़की आग से फतेहगढ जिला जेल सुर्खियों में आ गई। इतना ही नही जेल में अक्रोषित बंदी व जेल प्रशासन के बीच तीखी झड़प के साथ साथ हुई गोली बाजी में कई हुकमरान समेत बंदी तांण्डव का शिकार हुए। जिसको मध्येनजर रखते हुऐ आज जिला प्रसाशन ने अनौगी जिला कारागार का बारीकी से भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पूरे लाव लश्कर के साथ निरिक्षण कर समूचे जेल तंन्त्र को अलर्ट जारी किया है। हालांकि मीडिया द्वारा पूंछे सवालों पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक माह की तरह इस बार जेल में आकस्मिक निरिक्षण किया गया है, इस दौरान बंदियों के खानपान व रहन सहन समेत उनके स्वास्थ्य को बारीकी से परखा गया है। साथ ही पडोसी जनपद फरूखाबाद में हुऐ जेल कांण्ड पर जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे यहां फिलहाल पूरी तरीके से शांन्ती कायम है फिर भी किसी भी तरह की अराजकता न होने पाये जिसके चलते आज जेल तंन्त्र को अलर्ट भी किया गया है।