बाराबंकीः प्रधान परिवार पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर अन्तर्गत दबंगो ने पुरानी रंजिष को लेकर ग्राम प्रधान के दो पुत्रों और उसके चाचा पर धारदार हथियारों व लाठी डण्डे से हमला करके गम्भीर रुप से घायल कर दिया। इतना ही नही इन दबंगो ने प्रधान प्रतिनिधि की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर धारा 323, 506, 341, 308 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही षुरु कर दी है। उक्त घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम एण्डौरा के प्रधान विमला देवी के पुत्र छोटू सिंह अपने बड़े भाई पवन सिंह व अपने चाचा हरीषचन्द्र सिंह को साथ में लेकर गांव में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने गये हुए थे। इसी बीच गांव के ही दबंग राजू उर्फ राजेष पुत्र बैजंती लाल व अपने भाई प्रवेष कुमार व अन्य सहयोगियों के साथ में छोटू सिंह का रास्ता रोका और यह कहने लगा कि मेरे खेत में तुमने सम्पर्क मार्ग क्यों बना दिया है। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद राजू और उनके अन्य सहयोगियों ने धारदार हथियारों और लाठी डण्डो से हमला करके छोटू सिंह, उसके बड़े भाई पवन सिंह और उसके चाचा हरीषचन्द्र को गम्भीर रुप से घायल कर दिया। हमले के दौरान हरीषचन्द्र मौके पर बेहोष हो गये जबकि छोटू अपने बड़े भाई के साथ किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागे। षोर मचाने पर जब काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सभी हमलावर वहां से फरार हो गये। बेहोषी की हालत में हरीषचन्द्र को लेकर घायल छोटू सिंह थाना मोहम्मदपुरखाला पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी मोहम्मदपुरखालाका कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही नामजद आरोपियां की गिरफ्तारी की जायेगी।
एसपी से सुरक्षा की गुहार
विकास खण्ड सूरतगंज की ग्राम पंचायत एण्डौरा की महिला ग्राम प्रधान विमला सिंह ने अपनी व अपने पुत्रों की जान माल सुरक्षा की खातिर मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से मिलकर सारी आप बीती बतायी और पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग की। उनका यह भी कहना था कि अगर मेरे ऊपर या मेरे घर के किसी भी सदस्य के ऊपर किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार नामजद आरोपी होंगे। पुलिस अधीक्षक ने महिला ग्राम प्रधान को यह आष्वासन दिया कि जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा और सुरक्षा व्यवस्था भी तुम लोगों की करायी जायेगी।