मोहनलालगंज: माल सहित स्मैक तस्कर गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मोहनलालगंज/ लखनऊ। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार वर्मा भागू खेड़ा चैकी थाना क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वाला एक तस्कर माल सहित सप्लाई देने के लिए जा रहा है मुखबिर की जानकारी पर विश्वास व फुर्ती दिखाते हुए हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार वर्मा व हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश मुखबिर की बताई जगह पर पहुंच गए तभी जेएमपी आटा मिल के पास से एक मोटरसाइकिल सवार युवक न च 32 बन 8544 आता दिखाई दिया और परवर पूरब मोड़ की तरफ जाने लगा पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर उस तस्कर को पकड़ लिया और जामा तलाशी लेते उसकी जेब से भूरे रंग का पदार्थ मिला पूछने पर उसने अपना नाम पता पुतानी उर्फ सुदेश पुत्र हरिनाम नाई निवासी शिवहरी थाना काकोरी हाल पता सवाखेडा थाना पी जी, आई लखनऊ बताया भगाने का कारण पर कहां कि मैं स्मैक बेचता हूं और पुडिया बना कर स्मैकियो को बेचता हूं बेचने से लाभ मिलता है पुलिस ने जामा तलाशी के बाद स्मैक सहित उस युवक को गिरफ्तार कर थाना मोहनलाल गंज ले गए वहां एक निजी इलेक्ट्रॉनिक कांटे में बरामद की गई स्मैक तौली गई तो उसका वजन 1.,565ग्राम निकला मोहन लाल गंज पुलिस ने आरोपी युवक ने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।