अमेठीः ईमानदार सिपाही ने बढाया पुलिस का मान

 

विधान केसरी समाचार

 

गौरीगंज/अमेठी। जनपद अमेठी के पुलिस महंकमे मे आज भी ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी भी है जो हमेषा से ही खाकी का मान बढाने का काम कर रहे है। अमेठी कोतवाली मे तैनात सिपाही अरूण प्रकाष पांडेय ने एक ऐसा काम कर दिखाया जिससे पुलिस का मान सम्मान और भी बढ गया। आपको बता दे कि अब्दुल सुलेमान खान पुत्र मो0 वसीम खान ग्राम पोस्ट चण्डेरिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी बीते दिन अमेठी बाजार आये थे, जहां उनका पर्स सहित कागजात गिर गया था ।

 

वही थाना अमेठी मे तैनात सिपाही अरूण प्रकाष ने पर्स बरामद कर पर्स मालिक अब्दुल सुलेमान खान पुत्र मो0 वसीम खान से संपर्क कर पर्स मालिक को थाने पर बुलाकर उनको पर्स सुपुर्द कर दिया । वही पर्स मालिक ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए पुलिसकर्मियों को सहृदय धन्यवाद दिया ।