मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी: मुंबई पुलिस अब एनसीबी दफ़्तर की CCTV फुटेज की भी करेगी जांच

 

मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर जांच तेज होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस अब एनसीबी दफ़्तर की CCTV फुटेज की भी  जांच करेगी. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस जल्द ही एनसीबी दफ़्तर की CCTV फुटेज की मांग एनसीबी से करने वाली है. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रभाकर शैल द्वारा एनसीबी और क्रूज़ ड्रग्स मामले में स्वतंत्र पंच पर लगाए आरोपों की जांच कर मुंबई SIT ने जांच को आगे बढ़ाते हुए अब एनसीबी दफ़्तर का रुख़ किया है. ‘

मुंबई पुलिस जल्द ही एनसीबी दफ़्तर की CCTV फ़ुटेज की मांग एनसीबी से करने वाली है. एक अधिकारी ने बताया कि क्रूज़ ड्रग्स मामला जब सामने आया उस समय का और उसके कुछ समय पहले के फ़ुटेज की मांग करेंगे. मुंबई पुलिस इस CCTV फ़ुटेज का बारीकी से अध्ययन करेगी और केपी गोसावी , मनीष भानुशाली और सैम डिसूज़ा की एनसीबी दफ़्तर में की गई एक्टिविटी को मॉनिटर करेगी.

मुंबई पुलिस को पता लगाना है कि आख़िर एनसीबी  दफ़्तर में ये तीनों क्या क्या करते थे यानी कि जिस समय आर्यन खान को वहां लाया गया उस समय की इनकी आर्यन के साथ की एक्टिविटी और जब सैम एनसीबी ऑफ़िस में था उस समय की उसकी एक्टिविटी की जांच की जाएगी.

 

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस को अब तक ऐसा कुछ भी सुराग नहीं मिला है जिससे कि वसूली के तार एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े या एनसीबी के किसी दूसरे अधिकारी के साथ जोड़े जा सकते हैं. हालांकि मुंबई पुलिस ने जांच में यह पाया है कि इस मामले में गोसावी द्वारा वसूली की गई है.