बिलासपुरः घर में घुसकर मारपीट करना बेटे की बहू से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला खेड़ा निवासी एक व्यक्ति का पड़ोस के ही व्यक्ति से मेड़ को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है दलित समाज के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका मेड़ को लेकर गांव के ही व्यक्ति से काफी समय से कहासुनी चल रही है देर शाम वह व्यक्ति उसी खुन्नस को लेकर अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और ससुर व बहू के साथ मारपीट की मारपीट कर घायल कर कर दिया घायल अवस्था में ही दोनो कोतवाली पहुंचे बताया कि हमलावरों ने ससुर ब बहू के साथ मार पीट करते समय जाति सूचक शब्द बोलते हुए जमकर मारा पीटा पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर दे दी गई थी पर उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई उल्टे उस पीड़ित को ही पकड़ कर 151 में चालान कर दिया कोतवाल तेजवीर सिंह का कहना है कि मामला मेड़ के विवाद को लेकर हुई मारपीट का है दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों ओर से 151 की कार्रवाई कर दी गई है और दोनों ही पक्षों के दो दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया गया है छेड़छाड़ का आरोप निराधार है और गलत है मामला मारपीट का है।