मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नोटबन्दी के पांच साल पूरे होने पर काला दिवस के रूप में विरोध दर्ज कराया
विधान केसरी समाचार
भोंगाव/मैनपुरी। देश में नोटबंदी का पाँच साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज आठ नबम्बर को काला दिवस के रूप में मनाया ,जिसमें बस स्टैंड के सामने बने एटीएम को फूल माला पहना कर नारियल तोड़ कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित गौरव यादव ने कहा था कि आज ही के दिन पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। तब कहा गया था काला धन वापिस आ जायेगा।
पाँच साल पूरा हो गया, न तो नोटबंदी के बाद लोगों के अच्छे दिन आये न ही काला धन वापिस आया। उल्टा व्यापारियां का व्यापार पूरी तरह ठप्प हो गया। पूरा देश मंदीं के दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हैं। ये नोटबंदी का काला दिन हमेशा याद रहेगा, क्योंकि इसी दिन गरीबों की खुशियां छीन ली गयी थीं जो उनके पास जमा पूंजी कर कुछ धन एकत्रित किया गया था उसे बैंकों में जमा करवा दिया गया। देखा जाये तो इस दिन गरीबों का सफेद धन काला किया गया था और रसूखदारों के काले धन को सफेद किया गया। आज हर वर्ग नोटबंदी को कोस रहा है। किसी के लिये नोटबंदी अच्छी साबित नहीं हुयी है फिर भी केंद्र सरकार इसे अच्छा परिणाम बता रही है। जनता समय आने पर इसका जबाव देगी।
पूर्व नगर अध्यक्ष तौसीफ खान ने कहा कि पांच साल पहले आज ही के दिन हुई नोटबंदी ने सबके सुख चैन छीन लिये थे, न तो वो गरीब जो घंटों लाइन में लगा था उनके पास काला धन था और न वो व्यापारी जो सुबह शाम बिक्री कर अपने घर का गुजारा कर रहा था। जिस तरह जनता को छला गया वह सब समझ गयी है। इस मौके पर अमित गौरव यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, तौसीफ खान, मोहित कुमार डीपी,हरिओम यादव, रोहित समाजवादी, महादीप शाक्य, रोहित यादव, डॉ आलोक सिंह शाक्य, गुड्डन, शमसाद खान, कन्हइया, भानु प्रताप सिंह, अजय सूर्यवंसी, आदि लोग मौजूद रहे।