अंबेडकरनगरः सिपाही एवं अशरफाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने लगाया ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर अवैध धन उगाही का आरोप

 

विधान केसरी समाचार

 

अंबेडकरनगर। रामनगर विकासखंड में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों ही नहीं ग्राम प्रधानों में भी रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के मनमाने रवैये से उनके हलके की ग्राम पंचायत सिपाह अशरफाबाद एवं अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीण काफी परेशान हैं। सिपाह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अशोक कुमार कनौजिया एवं अशरफाबाद ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सरिता देवी ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को आलापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर बाकायदा लिखित शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव की अवैध धन उगाही एवं मनमाने पूर्ण कार्यप्रणाली की विशेष जांच टीम गठित कर जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है ।