गजरौला: गंगा मेला के तिगरी में जिलाधिकारी ने अधिकारियों संध की बैठक, तैयारियों को लेकर की समीक्षा
विधान केसरी समाचार
गजरौला। गंगा मेला तिगरी में सोमवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तो वहीं मंगलवार तक सभी तैयारियों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों से भी कहा कि संबंधित ठेकेदार अपने अपने काम को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कर लें, यदि काम में शिथिलता बरती गई तो संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय घोषित किया गया तिगरी मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए मेला स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने मेला क्षेत्र का जायजा लेकर प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर डाली और अधीनस्थों को निर्देशित किया। उन्होंने घाटों का भी मुआयना किया तो वही नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाले सुलभ शौचालय की भी पड़ताल की। काफी देर तक मुआयना करने के बाद डीएम, एसपी मेला कोतवाली में बने सभागार में पहुंचे और यहां पर अधिकारियों व ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य अधिकारी सरदार हरमीक सिंह ने विभागों के अस्थाई कार्यालयों के निर्माण में उपयोग होने वाले टेंट आदि की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आवश्यकता अनुसार टेंट आदि के सामान की डिमांड रखी। डीएम ने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक काम धरातल पर किया जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदारों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए वहीं कहा कि यदि कार्य में गुणवत्ता कम पाई गई तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले शांति व्यवस्था बनाएं रखे। इस दौरान डीएम ने हैण्डपम्प, सड़क निर्माण, निर्माणाधीन सड़क पर छिड़काव, घाट, विद्युतीकरण, सुरक्षा, राशन, स्वास्थ्य, यातायात, परिवहन आदि सभी आवश्यक कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए शेष तैयारियां मंगलवार तक पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ, एसडीएम समेत स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परिवहन, वन विभाग, नगर पालिका, शिक्षा स्कॉउट विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
टोल फ्री होगा तिगरी मेला, छह रास्तों से होगा प्रवेश
गजरौला के तिगरी गांव में लगने वाला ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला टोल फ्री रहेगा। इस मेले में प्रवेश के लिए छह रास्ते बनाए गए हैं। वीआईपी लोगों के लिए अलग से गंगा किनारे पर मार्ग बनाया गया है। बाकी पांच रास्ते तिगरी-कांकाठेर मार्ग पर बने हैं। हालांकि अभी सड़कें पूरी तरह तैयार नहीं हुई हैं। लेकिन, जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
टोल फ्री रहने से तिगरी मार्ग पर जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। क्योंकि टोल लगने से न सिर्फ हंगामा होता था बल्कि कई किलोमीटर दूर तक श्रद्धालुओं को जाम से जूझना पड़ता था। इस बार उन्हें इस झंझट से मुक्ति मिली है। पुलिस ने गंगा द्वार से लेकर एक किमी दूर तक सीमेंट के अस्थाई डिवाइडर भी लगवाए हैं। ताकि ट्रैक्टर-ट्राली इधर-उधर से न घूस पाए। प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए अस्थाई डिवाइडर लगवाए जा रहे हैं। लगभग डेढ़ सौ अस्थाई डिवाइडर लगेंगे।