फिरोजाबादः डीएपी खाद को लेकर किसानों का हंगामा, हर समिति पर हजारों की संख्या में किसान खाद को लगा लाइन में
विधान केसरी समाचार
जसराना/ फिरोजाबाद। कस्बा और आसपास के क्षेत्र किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर किसान का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ देख केंद्र प्रभारी ने गोदाम ही नही खोला जिससे किसानों को खाद नही मिल पाई। गुस्से आये किसानों ने में डीएपी वितरण को लेकर को लेकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया, नारेबाजी की। समिति के सचिव पर अपने चहेतों को खाद देने का आरोप लगाया । जब किसानों का आक्रोश नहीं थमा तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पहुचकर किसानों को समझाया और लाइन लगबाई, पुलिस की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी ने खाद वितरण शुरु किया। वही लाइन लगाकर लोगो को दो दो बोरी खाद दिलाई गई। क्षेत्र में काफी दिनों से खाद की किल्लत चल रही है, सुवह से ही किसान खाद लेने को केंद्रों एवं समितियों पर पहुच कर लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है। सोमवार को सुवह 5 ब्जे से ही कस्बा की कृभको किसान केंद्र और साधन सरकारी समिति पर किसानों की अच्छी खासी भीड़ पहुच गई। भीड़ देखकर कृभको केंद्र प्रभारी ने केंद्र नही खोला तो किसानों का गुस्सा बाद गया। किसानो ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही बहुत से किसान नेता और पुलिस भी पहुच गई। काफी मसक्कत के बाद किसान माने और पुलिस ने लाइन लगबाकर खाद वितरण शुरू कराई। वही अन्य स्थानों पर भी किसानों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही पुलिस ने सभी समितियों में पहुचकर किसानों को समझाया और खाद वितरण कराई। पुलिस की मौजूदगी में सरकारी समितियों के प्रभारियों ने राहत की सांस ली।