हरदोई: खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 मजदूरों की मौत
विधान केसरी समाचार
पिहानी/हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्लही निवासी मानसिंह व शत्रुघ्न कुल्लही निवासी असीत की ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी का कार्य करते थे।सुबह भोर में करीब 4 बजे शाहपुर शुक्ला की तरफ आशीत की ट्रैक्टर ट्राली से मानसिंह व शत्रुघ्न घर लौट रहे थे। कालाबोझ व शाहपुर शुक्ला के मध्य मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होने से पलट गयी, जिससे मानसिंह व शत्रुघ्न की मौके पर ही दवकर मौत हो गई।मामले की जानकारी हादसे के काफी समय बाद परिजनों को लगी तो परिवारों के कोहराम मच गया।
मामले की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रैक्टर सीधा कराने के बाद शवों को बाहर निकाला।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों में एक युवक पर जबरिया घर से ले जाने के आरोप लगाए है।एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।