कन्नौजः भाजपा के कार्यकाल मे पिछड़ रहा है उत्तर प्रदेश- जगमोहन

 

विधान केसरी समाचार

जलालाबाद /कन्नौज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगमोहन यादव उर्फ डीएम यादव ने कहा की भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल विफलताओं का है भाजपा ने कोई भी काम जनहित मे नहीं किया प्रदेश का विकास होने के बजाय भाजपा सरकार कुनीतियों के चलते उत्तर प्रदेश के बिछड़ता चला गया है। महंगाई बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं है कानून व्यवस्था बदतर होती गई है सच तो यह है कि भाजपा को दो ही काम आते हैं जीभ चलाना और जीभ चढ़ाना और लोगों को कुचलना और उनकी आवाज दबाना उनका एजेंडा है उन्होंने कहा कि जनता झूठे वादे करने वाली सरकार को वोटरों से कुचलने की तैयारी में है उसका समय बीत चला है जनता महंगाई और भाजपा की कुरीतियों से परेशान है उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से ज्यादा झूठ कोई बोल नहीं सकता है। मुख्यमंत्री को पता करना चाहिए कि समाजवादी सरकार ने ट्रांसमिशन पर कितना काम किया था बीजेपी सरकार सिर्फ नारों और विज्ञापनों से चर्चा में रहती है डीएम यादव ने कहा कि सपा से ही लोगों को इंसाफ मिलने का भरोसा है इस दौरान पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख मो0 उमर इदरीसी अशोक यादव जितेंद्र यादव कमलकांत कटियार अजीत दोहरे समेत कई समाजवादी मौजूद रहे।