गोरखपुर: पवन सिंह पर है देश को नाजः सामाजिक कार्यो में अपना अहम योगदान देने के लिए किया गया सम्मानित

 

विधान केसरी समाचार

 

गोरखपुर। सम्मान ये शब्द सुनकर इंसान की खुशी का ठिकाना नही होता है क्योंकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये होती है कि सम्मान कभी दौलत से नही मिलता है सम्मान पाने के लिए आपको सामाजिक कार्यो में अपना अहम योगदान देना होता है इंसान पैसे से दुनिया की हर चीज को खरीद सकता है लेकिन पैसे से सम्मान नही खरीदा जा सकता है सम्मान उसी को मिलता है जो अपने लिए नही बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर जीने वालो के लिए अपना जीवन समर्पित करता है तभी वो शख्स सम्मान पाने का हकदार भी होता है अब हम आपको उस शख्स की शख्सियत से रूबरू करवाने जा रहे है जिसने अपना जीवन बहुत मुस्किलो का सामान करते हुए जिया लेकिन उस शख्स ने हमेसा गरीबों मजलूमो असहायों जरुरतमंदो और समाज के अंतिम पायदान पर जीने वालो के लिए हर संभव मदद करता रहा है उनके इस कार्यो को समाज के उच्च पदों पर बैठे लोगों ने भी देखा और सराहा यही वजह रही है की उनको एक साथ तीन सम्मान देकर सम्मानित किया गया जी हाँ हम बात कर रहे है वरिष्ठ समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में मशहूर सपा के कद्दावर नेता पवन सिंह की पवन सिंह को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रवींद्रालय भवन में श्री गोपाल राय के द्वारा आयोजित सामाजिक मुद्दों एवंम सामाजिक कार्यो में अहम योगदान देने वाले योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया कार्यक्रम में देशभर के 45 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं 20 सामाजिक संगठनों के द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता पवन सिंह को तीन सम्मान देकर सम्मानित किया गया जिसमें पहला सम्मान सरदार वल्लभ भाई पटेल सम्मान से नवाजा गया दूसरा सम्मान वीर सावरकर और तीसरा सम्मान रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से पवन सिंह को सम्मानित किया गया रवींद्रालय भवन में हजारो की संख्या में मौजूद युवा नेताओ महिला नेताओ समाजसेवी बुजुर्गों की मौजूदगी में पवन सिंह की माला पहना कर अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज वाकई में बहुत खुशी का पल है सामाजिक कार्यो में योगदान देने के लिए मुझे एक साथ तीन सम्मान देकर सम्मानित किया गया मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ खासकर श्री गोपाल राय जी का जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए इस लायक समझा ये सिर्फ एक सम्मान नही है ये उन हजारो लाखो गरीबो असहाय लोगो की दुआओ प्रार्थनाओं का असर है जिसकी वजह से मुझे एक साथ तीन सम्मान से सम्मानित किया गया। मेरा पूरा जीवन समाज के अंतिम पायदान पर जीने वाले लोगो के लिए समर्पित रहेगा मैं हमेसा इनके हक के लिए खड़ा रहूँगा।