शुकुलबाजार: नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी । स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे मंगरौली गांव में मौसी के घर दीपावली का त्यौहार मनाने आई नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ किया है। बीते बृहस्पतिवार को दीपावली त्यौहार के दिन घर से बाहर लघुशंका करने निकली प्रेम कुमारी उम्र लगभग 16 वर्ष को गांव के ही अजय कुमार ने जबरदस्ती पकड़कर छेड़-छाड़ किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली पीड़िता की मौसी शिवकली जब तक मौके पर पहुंची तब तक युवक मौके से फरार हो गया । पीड़ित ने स्थानीय थाने में आकर आपबीती सुनाई थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया की पीड़िता की मौसी शिवकली के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई है।