नाश्ते में इन चीजों का सेवन करने से शरीर रहेगा हेल्दी और कमजोरी होगी दूर
कभी-कभी हम अच्छी डाइट भी लेते हैं फिर भी हमें कमजोरी और थकान महसूस होती है. ऐसे में स्वस्थ खाना और हेल्दी नाश्ता आपकी कमजोरी को दूर करने का आसान तरीका है.ऐसे में आपके नाश्ते में प्रोटीन, जिंक विटामिन से भरपूर होना चाहिए. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आपको अपने नाश्ते में किन चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे आपके कमजोरी दूर हो और आपके शरीर में एनर्जी रहें. चलिए जानते हैं.
मेथी बाजरे का पराठा- बाजरे और मेथी को मिलाकर नाश्ते में पराठा बनाएं. इससे शरीर में सूजन कम होगी. वहीं आप चाहें तो पनीर का भरवा पराठा भी बना सकते हैं. फाइबर से भरपूर, मेथी और बाजरा पराठा आपके दिन की शुरूआत करने का एक स्वस्थ तरीका है.
प्रोटीन से भरपूर होते हैं अंडे- प्रोटीन से भरपूर अंडे इंसुलिन के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. वहीं अंडे को आप कई तरीके से खा सकते हैं. आप इसे आमलेट बना सकते हैं और इसे उबाल करके भी खा सकते हैं.
उपमा- सुबह का नाश्ता लाइट और हेल्दी करें. इसके लिए उपमा से बेहतर नाश्ता और कुछ नहीं होता है. इसमें इंडियन मसालों का बड़ा मिक्सचर पाया जाता है.इसे अन्य करी या सांभर के साथ परोसें.
नमकीन ढोकला- दाल होने के कारण ढोकले में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा भी बढ़ जाती है. ढोकले में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है. जिस वजह से ये एक यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर डिश है. क्योंकि इसे स्टीम करके बनाया जाता है तेल से नहीं.
पोहा- पोहा प्रोटीन से भरपूर होता है और इसमें अतिरिक्त सब्जियां मिलाने से इसमें पोषण बढ़ जाता है. आप इसका नाश्ता कर सकते हैं.