दिल्ली के तरह गोवा के भी हर गांव में खुलवाएंगे स्कूल-अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी गोवा में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के तरह गोवा में भी हर गांव में स्कूल खुलवाएंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से हमने पूरी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोला है, ठीक उसी तरह हम गोवा के अंदर हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे. गोवा के अंदर हमारी सरकार कर बहुमत में आती है तो वह यहीं बिजली भी फ्री देंगे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा को लेकर ऐलान करते हुए बताया कि हम गोवा में भी राजधानी दिल्ली की तरह लोगों को फ्री बिजली उपलब्ध करवाएंगे इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम गोवा के लोगों को रोजगार देंगे उसमें थोड़ा वक्त भी लगेगा और जब तक हम रोजगार नहीं दे पाएंगे तब तक हम हर महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे. बेरोजगारी भत्ते के रूप में हम हर महीने 3000 रुपये गोवा वासियों को देंगे.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार गोवा में भी चुनाव लड़ने जा रही है. गोवा के अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ने का एलान कर चुकी है. पार्टी ने वहां अपने सीएम कैंडिडेट की भी घोषणा कर दी है. फिलहाल आम आम आदमी पार्टी दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी है और वर्तमान में वह दिल्ली के सत्ता पर काबिज है.