मध्य प्रदेश और झारखंड के लिए डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती

 

इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में समय रहते अप्लाई कर दें.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है जिसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – indiapost.gov.in

 

न्यूनतम योग्यता –

 

इंडिया पोस्ट के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. जैसे पोस्टल असिस्टेंट के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही अगर चयन के बाद कैंडिडेट को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज गेन करनी होगी.

इसी प्रकार पोस्टमैन पद के लिए भी बारहवीं पास होना जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास दसवीं तक किसी लोकल लैंग्वेज को पढ़ा हो. इन कैंडिडेट्स को भी सेलेक्ट होने के बाद कंप्यूटर ट्रेनिंग करनी होगी.

 

मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. यहां भी जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास दसवीं तक किसी लोकल लैंग्वेज की पढ़ाई की हो.

 

आयु सीमा –

 

पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन और एमटीएस सभी पदों के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से होगी.

 

सैलरी –

 

पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए चयन होने पर नियम के अनुसार कैंडिडेट को महीने के 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए (लेवल फोर), तक सैलरी मिल सकती है. वहीं एमटीएस पदों के लिए कैंडिडेट को 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए (लेवल थ्री) तक सैलरी दी जा सकती है.

 

अंतिम तिथि –

 

इंडिया पोस्ट के झारखंड सर्किल के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 है. जबकि मध्य प्रदेश सर्किल के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 03 दिसंबर 2021 है. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.