मुजफ्फरनगर: राशन डीलरों के विरुद्ध हो कार्यवाही – मोहम्मद शाह आलम
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर । करोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना प्रदेश सरकार द्वारा होली तक बढ़ा दी गई सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के 15 करोड लोगों को फायदा मिलने वाला है सी एम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं चावल के अलावा दाल तेल और नमक भी देने का फैसला किया है करोना काल में शुरू की गई पीएमजे के वाई मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है उन्होंने कहा इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड लोगों को हर महीने मिलेगा साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ आप दाल तेल और नमक भी बांटा जाएगा दिवाली पर सीएम योगी की इस घोषणा से लोगों में खुशी है लेकिन कहीं ना कहीं राशन डिपो वाले धांधली बाजी करने से बाज नहीं आ रहे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने जानकारी देते हुए बताया मेरे पास कई दिनों से गरीब तबके के कम पढ़े लिखे लोगों की शिकायत आ रही है कि हमको सरकारी राशन पूरा नहीं मिल पा रहा जहां एक और केंद्र सरकार और यूपी सरकार राशन वितरण को लेकर बहुत गंभीर है कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे वहीं पर कुछ कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे सरकार की योजनाओं को अपनी हठधर्मिता के चलते लगा रहे हैं पलीता मोहम्मद शाह आलम ने मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि सभी राशन डीलरों की दुकानों पर निष्पक्ष जांच कराई जाए यदि कोई डिपो वाला राशन कम बांटता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ जो गरीबों का निवाला छीन रहे हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता का संगठन गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने से न कभी पीछे हटा है और ना आगे हटे गा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदार का आलम यह है कि यदि कोई राशन वाले के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात करता है तो उस पर अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते है कथित राशन डीलर अब से पूर्व में भी कई ऐसी वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिनका संज्ञान जिला प्रशासन द्वारा लेकर कार्यवाही भी हुई है।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जल्द ही इन भ्रस्टाचार राशन डीलरों के विरुद्ध जिला प्रशाशन से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगे ।