चांदपुरः विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार को बाईपास रोड स्थित कब्रिस्तान समीप नुमाइश ग्राउंड में बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। मंच पर आसीन अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा स्वर्गीय काशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के हजारों की संख्या में तमाम बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने संबोधित करते हुए कहा की यदि आपको राजनीति करनी है तो नीति बनानी पड़ेगी राईन ने 2007 से 2012 के बीच बसपा की रही सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। कहा कि बहन मायावती के शासन में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ ना ही किसी अपराधी ने सिर उठाया उन्होंने अन्य सरकारों में गुंडागर्दी कराए जाने का आरोप लगाया। शमसुद्दीन राईन ने कहां की बहन मायावती ने सर्व समाज को सम्मान दिया है। उन्होंने भाजपा द्वारा लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

 

राईन ने बसपा कार्यकर्ताओं से भाईचारा बनाकर रखने की अपील की। भाजपा द्वारा लोगों को अच्छे दिन आने की बात कहकर भ्रष्टाचार मुक्त तथा महंगाई दूर भगाने का वायदा किया था जिसमें भाजपा असफल रही उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई को चरम सीमा पर बताया। भाजपा को हराने के लिए कार्यकर्ताओं से बोट से हराने की अपील की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने चांदपुर विधानसभा प्रभारी डा शकील हाशमी को बहन मायावती द्वारा बसपा का प्रत्याशी घोषित किया। जिस पर सम्मेलन में लोगों द्वारा तालियां बजाकर मुख्य अतिथि शमसुद्दीन राईन तथा डॉ शकील हाशमी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

 

कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी ने आगंतुकों को शाल उढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों का आभार जताया। डा. शकील हाशमी के पुत्र अरहम हाशमी ने मुख्य अतिथि शमसुद्दीन राइन तथा अन्य अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देखकर डॉक्टर शकील हाशमी तथा अतिथि गण गदगद नजर आए ।कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, नगीना लोक सभा सांसद गिरीश चंद, पूर्व विधायक रुचि वीरा, धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, कविराज, राजकुमार गौतम, डॉ रणविजय सिंह, योगेंम्बर सिंह, जिला सचिव महेंद्र कुमार और अकील अंसारी, विधानसभा महासचिव संजय सिंह, प्रिया सिंह, शाहनवाज आलम, इसरार नबी, जियाउद्दीन अंसारी आदि ने संबोधित कर 2022 के चुनाव में डॉक्टर शकील हाशमी को जीता कर बहन मायावती के हाथ मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन बसपा जिला सचिव महेंद्र कुमार ने किया।