धामपुर: भारी जाम से लोग रहे परेसान

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। त्यौहार के मद्देनजर धामपुर नगर के मुख्य चैराहे पर वाहनों का आवागमन भारी संख्या में हुआ। जिस कारण नगर में जगह-जगह जाम में फंसे वाहन रेंगने पर मजबूर हुए। धामपुर में नगीना में चैराहे से लेकर कालागढ़ मार्ग पर भारी जाम दिन भर लगा रहा जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दिनेश, नरेश, विनोद ,राकेश, विजय आदि का कहना है कि पांच दिवसीय त्यौहार खत्म होने के बाद और आज इतवार होने के कारण लोगों का आवागमन भारी संख्या में हुआ। नौकरी पेशा लोग अपने वाहनों से अपने गंतव्य को जाने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर निकल पड़े जिस कारण नगर में जगह-जगह भारी जाम लगा रहा।