जालौनः अशोक राठौर के नेतृत्व में राठौर समाज ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

 

  • मतदाता सूची में वोट बढ़वाकर सपाई करें पार्टी को मजबूत – जगजीवन
  • बूथ लेवल पर बैठकें कर सपा की नीतियों का बखान करें नेता – तिलक
  • 2022 में सपा की सरकार होगी तभी बहेगी विकास की गंगा –अशोक

 

 

विधान केसरी समाचार

 

जालौन/ माधौगढ़ । समाजवादी पार्टी की मतदाता बढ़ाओ जागृति जनसभा का विशाल आयोजन शालिनी गेस्ट हाउस माधौगढ़ के परिसर में समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर वरिष्ठ नेता बाबू जगजीवन प्रसाद साहू व प्रदेश महासचिव तिलक चन्द्र अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया । जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजवादी नेता बाबू जगजीवन प्रसाद ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमें प्रत्येक सीट पर पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को अखिलेश यादव मानते हुए चुनाव लड़कर सरकार बनाना होगा अन्यथा की स्थिति में भाजपा की सरकार लोकतंत्र एवं संविधान सबको तहस-नहस करके रख देगी। लोकतंत्र बचाने और प्रदेश के विकास के लिए विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जरूरत है । वर्तमान सरकार ने गड्ढा मुक्त करने की बात कही पर सरकार गड्ढा मुक्त तो नहीं करवा पाई लेकिन सड़कें गडढा युक्त जरूर हो गई है । ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है ।पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव तिलक चन्द्र अहिरवार ने कहा कि आज सर्व समाज को एकजुट होकर के भाजपा को हराना होगा तभी किसानों, युवाओं , गरीबों , मजलूमों ,छात्रों बेरोजगारों, शिक्षकों कर्मचारियों आदि की समस्याओं का समाधान करते हुए महंगाई पर अंकुश लगाया जा सकता है।

 

जनसभा के संयोजक अशोक राठौर प्रांतीय शिक्षक नेता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंशा के अनुरूप 2022 में हमारा लक्ष्य माधौगढ़ विधानसभा सहित जनपद की समस्त सीटों पर जीत हासिल करने का होगा इसके साथ ही प्रदेश के उपेक्षित एवं वंचित शिक्षक समुदाय ने इस बार सत्ता परिवर्तन कर माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का इरादा पक्का कर लिया है। हर वर्ग एवं समुदाय भाजपा की कथनी-करनी से ऊब चुके है । 2022में सभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चाहतें हैं । जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे तो प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा । कोई वर्ग या समुदाय का विकास अछूता नहीं रह जाएगा ।

 

जनसभा में राठौर एवं दोहरे समाज के सैकड़ों लोगों ने मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधानसभा माधौगढ़ के समस्त ब्लाक, नगर, सैक्टर एवं बूथ अध्यक्षों सहित पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण , बुके देकर, स्मृति चिन्ह देकर तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नेता हबीब खरूसा ने समाजवादी गीत सुनाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।बैठक में प्रदेशीय समाजवादी नेताओं के साथ आए पदाधिकारी, जनपद के पार्टीपदाधिकारी,विधानसभा के आवेदकगण, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षों सहित पार्टी के नेतागण उपस्थित रहे। विशालकाय जनसभा के संयोजक समाजवादी पार्टी के कद्दावर प्रांतीय शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर प्रबल दावेदार 219विधान सभा माधौगढ़ व सह संयोजक समाजवादी राठौर साहू महासभा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार राठौर रहे। जनसभा का सफल संचालन वरिष्ठ सपा नेता कमलेश राठौर ने किया ।