प्रतापगढः सनातन सेना युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने व सही दिशा में चलने के लिए प्रेरित -करने का कर रही है कार्य जो बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है- धीरज सिंह
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जनपद में सदर विधानसभा अंतर्गत गोडै ग्राम में स्थित मां अष्टभुजा देवी धाम प्रांगण में सनातन सेना प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह द्वारा कोरोना काल के दौरान अपने प्राणों की चिंता न कर समाज में लोगो की मदद करने वाले गणमान्य लोगों को अपने समाज में एक नई मिशाल पैदा की ऐसे समाजसेवियों का कार्यक्रम आये हुए विशेष अतिथियों के हाथों से भगवा अंगवस्त्रम प्रदान कर संगठन की तरफ से ट्राफी व जननायक पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान सम्मानित किया गया। संगठन ने संतोष सिंह, आंवला उत्पाद के प्रतिष्ठित व्यवसाई मनोज सिंह व अनूप गुप्ता एवं लल्लू को कोरोना काल में असहाय एवं गरीब लोगों की मदद करने हेतु सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश प्रताप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिलबिला कोट निवासी धीरज सिंह रहे।अध्यक्षता कर धीरज सिंह एव कार्यक्रम का कुशल संचालन श्याम प्रताप सिंह,जीतेन्द्र सिंह ग्रामप्रधान हरिलाल सोनकर, विनोद सिंह, एवं सनातन सेना के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।विदित हो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता के रूप रमेश सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन को प्रेरित किया और यथा सम्भव सहयोग की बात कहीं इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धीरज सिंह ने भी जिलाध्यक्ष नीरज सिंह के कार्यों की सराहना की और खुशी जाहिर की हम लोगों के बीच इस भौतिकता में नीरज सिंह जो गरीब व पीड़ितों के लिए कार्य कर रहे हैं वो अत्यंत ही सराहनीय है।उन्होंने अपने में बताया कि जिले में सनातन सेना युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने एवं सही दिशा चलने के प्रेरित करने का कर रही है कार्य जो बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है,जिसके लिए मैं इनको दिल से धन्यवाद देता हूं।
आपको बताते चलेंकि कि उक्त क्रम में सभी वक्ताओं ने संगठन के कार्यों को सराहा एवं सभी ने शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मौजूद सनातन सेना संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचींद्र सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र एवं कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा आदि पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। उक्त कार्यक्रम के अंत मे संगठन के जिलाध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित संभ्रांत लोगों का एवं संगठन के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्य एवं सहयोगी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गरीबों एवं असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर है सनातन सेना।उसके उपरांत कार्यक्रम के अंत पुनः सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया।