मीरगंजः मोहल्ले बालों के विरोध के बाबजूद बिना अनुमति दोबारा शुरू हुआ टॉवर का निर्माण
विधान केसरी समाचार
मीरगंज/ शीशगढ़। नगर पंचायत शीशगढ़ के मोहल्ला शेखुपुरा में आवादी के बीच 4 माह पूर्व बिना अनुमति के टॉवर का निर्माण शुरू होने पर मोहल्ले के लोगो ने टॉवर निर्माण का विरोध कर निर्माण रुकबाने को अधिकारियों से शिकायत की थी ।लोगों की शिकायत पर नगरपंचायत की टीम ने बिना अनुमति टॉवर का निर्माण रुकबा दिया था ।अव फिर गुपचुप तरीके से फिर टॉवर का निर्माण शुरू होने पर लोगो ने दुबारा विरोध शुरू कर दिया है ।
बताते चलें कि कस्वा के मोहल्ला शेखुपुरा में आवादी के बीच 4 माह पूर्व इंडस कम्पनी के टॉवर का निर्माण शुरू हुआ था ।आवादी के बीच टॉवर निर्माण का मोहल्ले के मुस्तकीम ,मेराज अहमद ,अकील अहमद ,छोटे ,हनीफ अहमद आदि ने विरोध कर जिलाधिकारी से शिकायत की थी ।तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत की टीम ने टॉवर निर्माण का निरीक्षण कर टॉवर का निर्माण बिना नगर पंचायत की अनुमति के होने पर रकबा दिया था ।अब दुबारा टॉवर का निर्माण शुरू होने पर लोगो ने फिर से विरोध शुरू कर नगर पंचायत की ईओ नूरजहाँ से टॉवर का निर्माण रुकबाने की शिकायत की है ।लोगो का कहना है कि आवादी के बीच टॉवर से हमेशा मोहल्ले बालों को खतरा पैदा हो जाएगा । टॉवर की खतरनाक किरणे बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं ।इसलिए टॉवर का निर्माण आवादी से वाहर होना चाहिए ।
ठेकेदार ने नहीं किया फोन रिसीव
टॉवर निर्माण की जानकारी के लिए निर्माण ठेकेदार ऋतु राज से उनके फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।
नगर पंचायत की ईओ नूरजहाँ ने वताया कि टॉवर के निर्माण के लिए नगरपंचायत से किसी ने कोई अनुमति नहीं ली है और न ही उनको निर्माण की कोई जानकारी है ।सोमवार को जानकारी कर देखा जाएगा कि किसकी अनुमति से टॉवर का निर्माण हो रहा है ।