गोरखपुर: गरीब बेसहारा बच्चों साथ सपा नेता पवन सिंह ने मनाई खुशिया
विधान केसरी समाचार
गोरखपुर। समाज में गरीब, मजबूर, बेसहारा और लाचार लोगों की मदद करो। इससे बड़ा जग में कोई धर्म नहीं है। बच्चों में ही भगवान का रूप होता है। भगवान की मुस्कुराहट भी बच्चों की मुस्कुराहट की तरह ही होती है। जैसे बच्चों में द्वेष व बदले की भावना नहीं होती है, ठीक वैसे ही परमात्मा किसी भी प्राणी से द्वेष व बदले की भावना नहीं रखते हैं। यही भावना को देश दुनिया मे संदेश देने का काम कर रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं पैसे के अभाव में किसी गरीब की मौत ना हो इसका वह विशेष ख्याल रखते हैं हमेशा वह गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं ।
दीपावली के अवसर पर जहां हर कोई एक दूसरे को मिठाई व समान वितरित कर रहे है वही वरिष्ठ सपा नेता पवन सिंह ने बौलिया रेलवे कॉलोनी में लोगों को पैसा वितरित किया जब उनसे पूछा गया कि आप पैसे की जगह और भी कुछ बाट करते थे तो उन्होंने कहा कि है पैसा नहीं आशीर्वाद है यह दीपावली का उपहार है। गरीबों के चेहरे पर एक मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास है। मेरी कोशिश होती है कि मैं किसी तरह उनके चेहरे पर मुस्कान लाऊं उसी की दिशा में एक छोटा सा प्रयास किया है कि लोग मिठाई व समान तो देते हैं लेकिन गरीब को हो सकता है किसी और चीज की भी जरूरत है जो पैसे से खरीदी जा सकती है ऐसे में पैसा मिलने से वह और दूसरी जरूरत की चीजों को खरीद सकते हैं।
बरहाल पवन सिंह की यह पहल कहीं ना कहीं तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि किस तरह से पैसा मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अजब सी खुशी देखने को मिली। बातचीत के दौरान पवन सिंह ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर किसी से कोई रिश्ता हो तभी उसे उपहार दिया जाए उपहार देने का तो एक बहाना होता है और अगर यही उपहार गरीब मजलूम बेसहारा लोगों को दिया जाए तो वह आपको दुआओं से नवाजते हैं और आज उन गरीबों की दुआओं का नतीजा है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं कि मैं मजलूमों की मदद कर सकूं मैं ईश्वर और अपने मां बाप को धन्यवाद देता हूं कि मैं आज इस लायक हूं कि मैं किसी की मदद कर सकूं।