अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगत जनगणना पर बोलकर दिखाएं, भाजपा उनको हटा देगी-ओम प्रकाश राजभर

 

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर  ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जोरदार सियासी वार किया है. ओपी राजभर ने कहा कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगत जनगणना  पर बोलकर दिखाएं, भाजपा  उनको हटा देगी.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा ने 2017 में पिछड़ा सीएम की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव को ‘शिखंडी’ बना दिया. राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा में जितने भी पिछड़े लोग हैं, पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें. उन्होंने कहा कि भाजपा को 2022 में जमीन में दफना दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा. हाल ही में ओपी राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 69 हजार शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में बोलने की चुनौती दी थी. इस दौरान राजभर ने कहा था कि अगर केशव मौर्य इस पर कुछ बोंलेगे तो भाजपा उनकी जीभ काट लेगी. केशव मौर्य के उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा था कि, “डिप्टी का मतलब जानते हैं, उप माने चुप. भाजपा के लोगों ने चुप कराकर रखा है. ओम प्रकाश राजभर जब तक भाजपा में था तो डांटकर रखा था.”