अफजलगढः फसलों व भूमि कटान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने तहसील प्रशासन के विरूद्ध किया विरोध प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
अफजलगढ़। क्षेत्र के गांव भज्जावाला में फसलों व भूमि कटान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने तहसील प्रशासन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई भारी वर्षा के चलते कालागढ़ डैम द्वारा रामगंगा नदी की ओर लगातार छोड़े गए पानी से किसानों की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था किसानों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई भी तहसील प्रशासन का अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए उनके पास नहीं पहुंचा किसानों ने बताया कि कालागढ़ डैम से पानी आ जाने के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने प्रशासन से कालागढ़ डैम से पानी बंद कराने की मांग की है। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में हरिया सिंह,पवन कुमार, कर्ण सिंह,यशपाल सिंह रामपाल सिंह सुशील कुमार राजपाल विजय कुमार सिंह राकेश कुमार धर्मवीर सिंह रेशम पाल सिंह भूपेंद्र सिंह तथा हरपाल सिंह आदि रहे। उधर एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर का कहना है कि सिंचाई विभाग से लगातार संपर्क किया जा रहा जल्दी ही पानी की निकासी बंद कराने की बात कहते हुए किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण कराने की बात कही है।