शाहबाद: सड़कों पर रहा लंबा जाम चौराहा पर पुलिस का रहा इंतजाम

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहबाद/ रामपुर। शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में भाई दौज का त्योहार मनाया गया जिसमें शनिवार की सुबह से ही रोड पर अपने अपने परिवार के साथ अपनी बहनों से एवं अपनी बुआ ससुराल आदि में भाई दौज मनाने के लिए परिवार सहित भारी संख्या में लोग जाते दिखाई दिए सड़कों पर कुछ जगह भारी ट्रैफिक की वजह से लोगों को लंबा जाम का सामना भी करना पड़ा तो वहीं मिठाई के दुकानदारों की दुकानें भी भव्य तरीके से सजाई गई जिसमें शाहबाद की रामपुर चैराहा स्थित भारत स्वीट्स प्रो. राहिल की दुकान पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। कोतवाली शाहबाद पुलिस ने चैराहे पर जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई । उधर किराने वाले दुकानदारों की भी चांदी कट गई क्योंकि इस बार गोले का रेट काफी उच्च रहा फिर भी बहनों ने जमकर गोले की खरीदारी की।