सहारनपुरः किसानों का शोषण नही होगा बर्दाश्त -आरिफ
विधान केसरी समाचार
सहारनपुर। भाकियू तोमर की बैठक मं संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक व उस्मान मलिक ने बुरहान सलमानी को महानगर उपाध्यक्ष, नदीम मलिक को तहसील उपाध्यक्ष व दानिश मलिक को सैक्टर-5 का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सड़क दूधली में आयोजित भाकियू तोमर के कार्यालय पर आहूत बैठक में नये पदाधिकारियों की घोषणा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान भाकियू तोमर संगठन का विस्तार करते हुए रईस मलिक, उसमान मलिक ने बुरहान सलमानी को महानगर उपाध्यक्ष, नदीम मलिक को तहसील उपाध्यक्ष वह दानिश मलिक को सैक्टर-5 का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी आरिफ मलिक ने कहा कि जिस तरह से किसानों के प्रति केंद्र सरकार का अब तक रवैया देखने को मिला है, वह काफी बेहद खराब और किसानों को निराशा करने वाला रहा है, लेकिन किसान किसी भी सूरत पीछे हटने वाला नही है। इसी को लेकर आज भाकियू तोमर ने किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने के लिए रईस मलिक के नेतृत्व में नए पदाधिकारियों को जोड़ने का काम किया है। भाकियू तोमर किसी भी सूरत पीछे हटने वाली नही है।
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि काले कानून एवं किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर संघर्ष करती रहेगी और किसानों को हर हाल में न्याय दिलाने का काम करेगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी इस्लाम, महानगर प्रभारी उसमान मलिक, बुरहान, नदीम, सावेज, सिकाब मलिक व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।