फिरोजाबादः पिता ने कर्ज होने के कारण रचाया षड्यंत्र अपने 12 वर्षीय बच्चे का कुछ लोगों के साथ मिलकर कराया अपहरण

 

विधान केसरी समाचार

 

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा 12 वर्षीय अपह्रत को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर सनसनीखेज घटना का खुलासा फिरोजाबाद एसपी सिटी मुकेश चंद ने किया एसपी सिटी मुकेश चंद ने बताया कि आज दिनांक 6.11. 2021. रात्रि 10रू बजे बादी रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी नूर नगर कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद द्वारा सूचना अंकित करायी की उसके पुत्र रेहान उम्र 12 वर्ष का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण करा लिया गया है और फिरौती के रूप में ढाई लाख रुपए की मांग की जा रही है त्वरित संज्ञान लेते हुये मुकदमा संख्या 588 बटा 21 धारा 364 ए भादवी पंजीकृत किया गया कथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्रीय अधिकारी नगर के नेतृत्व मैं थाना रामगढ़ पुलिस सर्व लाइंस टीम एवं एसओजी टीम को अपह्रत सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया पुत्र निर्देशन के अनुपालन में पुलिस टीमों द्वारा आबादी गवाहान स्वतंत्र गवाहान एवं मोहल्ले रियाजुद्दीन जुआ खेलने का आदी है जिस पर कल हो गया था और कल वाले पैसा वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे इसलिए उसने अपने साथी समीर उर्फ चुरी पुत्र साबिर निवासी हस मत नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद की साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी बनाकर बच्चे को छुड़ाने के एवज मे रुपए लेने की बात देगे तो कोई भी कर्ज देने वाले पैसा वापस करने का दबाव नहीं बनाएंगा और अगर बनाएगा तो उसका झूठा नाम लेकर मुकदमा मैं ले लेंगे उपरोक्त साक्षय के आधार पर गठित टीमों द्वारा अपहरण के पिता अभियुक्त रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर सह अभियुक्त समीर उर्फ चुरी के मकान से अपहरण रिहान को सकुशल बरामद कर लिया विवेचना के दौरान उपलब्ध समक्ष के आधार पर अभियोग धारा 364 भादवि से धारा 177 181 182 195 120 बी 420 भादवि मे तरमीम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है कारवाई की जा रहीं है।