मऊ: वहशी ने अबोध के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम बकरी चरा रही एक अबोध बालिका के साथ एक वहशी दरिंदे ने दुष्कर्म कर दिया। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद बालिका के भाई ने घर पहुंच पूरी घटना अपने परिजनों को बताया। घटना की जानकारी मिलने पर बदहवास परिजन घटनास्थल से बालिका को लेकर थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की छह वर्षीय बालिका शुक्रवार की शाम खेत मे बकरी चरा रही थी इसी दौरान पड़ोसी गांव जहानियापुर निवासी 22 वर्षीय युवक सतेंद्र यादव ने बालिका का मुंह दबाकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान पीड़िता अचेत हो गयी। घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर खेल रहा बालिका का भाई घर पहुंच अपने माता पिता को पूरी घटना की जानकारी दिया बालिका के परिजन तत्काल बालिका को लेकर कोपागंज थाने पर पहुंचे ।इस बाबत एसओ हरे राम मौर्य ने बताया कि पुलिस ने बालिका की स्थिति और तहरीर के आधार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।