शीशगढः महिला ने जेठ व देवरों पर लगाया मारपीट कर बुरी नियत से कपड़े फाड़ने का आरोप

 

विधान केसरी समाचार

 

शीशगढ़। सम्पत्ति बंटबारे को लेकर हुए विवाद के बाद महिला से जेठ व देवरों ने घर मे घुसकर मारपीट की विरोध करने पर महिला को बुरी नियत से जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़ दिए ।महिला ने पुलिस से शिकायत की है ।

 

थाना क्षेत्र के एक गाँव निबासी महिला ने पुलिस को वताया कि तीन दिन पूर्व उसका जेठ व देवरों से सम्पत्ति बंटबारे को लेकर बिबाद हो गया था ।उसी रंजिश में आज जेठ सुलेमान व देवर मोहम्मद आरिफ व जीशान आदि लाठी डंडे लेकर घर मे घुस आए ।आरोपियों ने घर मे घुसकर मारपीट शुरू कर दी ।विरोध करने पर बुरी नियत से जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़ दिए ।चीखपुकार पर पड़ोसियों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए ।घटना के बक्त पति घर पर नहीं थे ।पुलिस मामले की जाँच कर रही है । इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने वताया कि सम्पत्ति बंटबारे को लेकर सगे भाइयों में झगड़ा हुआ है ।महिला के आरोपों की जाँच की जा रही है ।