फतेहपुरः सूफी इस्लामिक बोर्ड ने संगठन मजबूती पर की चर्चा

 

 

विधान केसरी समाचार

 

फतेहपुर। सूफी इस्लामिक बोर्ड की एक आवश्यक बैठक मुराइनटोला स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में आपसी भाईचारा समेत संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को बोर्ड से जोड़कर भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. शब्बीर वारसी ने की। बैठक में बड़ी संख्या में सूफी एवं संतों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री वारसी ने कहा कि समाज को कुछ शक्तियां विभाजित करने का काम करती हैं लेकिन हमें एकजुट होकर समाज में आपसी सद्भाव को बनाए रखना है। उन्होने कहा कि सूफी इस्लामिक बोर्ड का मकसद है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख व इसाई समाज के लोगां को एक प्लेटफार्म पर लाकर समाज में फैली कुरीतियों एवं बुराईयों को दूर किया जाए।

 

उन्होने कहा कि संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की। बैठक से पूर्व जनपदवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर कौसर, हनीफ सलमानी, सईद राईन, रिजवान, फारूक, जमील, नवाब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।