गोरखपुर: माँ बाप ने हमेसा गरीबों को गले लगाना सिखाया है- पवन सिंह(सपा नेता)

 

विधान केसरी समाचार

 

गोरखपुर। महंगाई के इस दौर में जहां लोगों के घर आए मेहमानो को ही खाना खिलाना अखरता है वही इस महगाई के दौर में भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पवन सिंह हजारो गरीबो असहायों और भूखों को खाना खिलाकर उन तमाम लोगों को एक बड़ा संदेश भी दे दिया जो गरीबो की सेवा नही कर सकते है उसकी सारी दौलत और शोहरत बेकार है। अवसर भी बड़ा पवित्र था गोरखपुर के रेलवे बौलिया कालोनी में माँ काली के 120वें स्थापना दिवस का अवसर था इस अवसर पर सपा के स्टार प्रचारक के रूप में मशहूर कद्दावर नेता पवन सिंह ने गरीबो मजलूमो और भूखे प्यासे लोगो के लिए भंडारे का आयोजन किया और पूरे शहर में अपने साथियों को वाहन के साथ भेज कर भूखे प्यासे लोगो को बौलिया कालोनी बुलवाया और सभी को अपने हाथों से भोजन करवाया एक तरफ जहां पूरे देश प्रदेश के अंदर तमाम बड़े लोग अपने बड़े बड़े आलीशान घरों में दीपावली की खुशियां अपने परिवार के साथ माना रहे थे उनको इस बात की कोई चिंता नही थी कि उनके शहर के गरीब लोग खाना खाएं भी है या नही लेकिन सपा के कद्दावर नेता पवन सिंह को इस बात की चिंता थी और उन्होंने पूरे शहर से लगभग एक हजार से अधिक गरीबो मजलूमो और असहायों को इकट्ठा किया और सभी को भोजन करवाया पवन सिंह का सिर्फ एक ही मकसद था कि नगर के ऐसे लोगों को पेट भर भोजन कराना था, जो शारीरिक अक्षमता के कारण कुछ कमाई नहीं कर सकते हैं जो गरीब है लाचार है असहाय है इनमें ऐसे बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई जिन्हें उनके अपनों ने ही दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया था। सपा नेता पवन सिंह की दरियादिली की चर्चा तो सबने सुनी होगी लेकिन वो गरीबो को अपने हाथों से भोजन करवाएंगे ये शायद किसी ने नही सोचा होगा पवन सिंह का कहना है कि माँ बाप ने हमे एक शिक्षा दी है कि बेटा हमेसा गरीबो को गले लगाना बस मैं अपने माता पिता के आदेशों का पालन कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा। गरीबो को भोजन करवाने में सपा नेता पवन सिंह के सहयोगियों ने भी अपना पूरा योगदान दिया जिसमें पिंटू सिंह, अरुण सिंह, सतीश प्रजापति, विनय सिंह, शैलेन्द्र यादव, अनूप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र दीक्षित, हरेंद्र सिंह, विपिन चैहान और राजनचंद ने सपा नेता का पूरा साथ दिया।